गुलहरिया गाँव मे अमर शहीदो का पुष्प चक्र से हुआ सम्मान

Published on: 11-03-2024

राजकुमार मिश्रा

खीरों(रायबरेली)। कैलाश नाथ आश्रम गुलहरिया गाँव मे समन्वय परिवार के अध्यक्ष सूबेदार एसके बाजपेयी द्वारा प्रतिवर्ष उन्नाव रायबरेली के अमर शहीदो उनकी वीर माताओ एवं वीर पत्नियों का सम्मान किया जाता है। शहीदो के सम्मान मे क्रांतिकारी मंगल पांडे के परनाती संतोष कुमार पांडे प्रत्येक वर्ष जनपद बलिया से आकर यहाँ अमर शहीदो को पुष्प चक्र अर्पित करते है।

इसी क्रम मे ले० एसपी दीक्षित, कैप्टन अतुल दयाल, कर्नल एसबी सिंह, ललित बाजपेयी, बृजेन्द्र बाजपेयी, शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्र, पूर्व प्रधाना चार्य शिव सागर शुक्ल, अनूप मिश्र, रामबाबू शुक्ल सहित अनेक आधिकारियों, क्रमचरियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्नाव रायबरेली के अमर शहीदो के सम्मान मे पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उनकी वीर माताओ-पत्नियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया।

कार्यक्रम के संचालक एवं समन्वय परिवार के संयुक्त सचिव डॉक्टर संत लाल ने कहा कि अमर शहीदो के सम्मान मे प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम अपने आप मे प्रसंशनीय है। उक्त अवसर पर मदन शुक्ल एडवोकेट, अवधेश शुक्ल, कृष्ण कुमार द्विवेदी, देवी सहाय त्रिवेदी, विकास तिवारी सहित बड़ी संख्या मे लोग मवजूद थे।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media