हमें अब आजाद जी के सपनों का विकसित भारत का निर्माण करना है ( रवि शंकर प्रसाद)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रवि शंकर प्रसाद ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा की अगुवाई में प्रयागराज प्रवास के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद एवं प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर जी चंद्रशेखर आजाद पार्क भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर भारत माता के अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा स्वाधीन भारत के लिए चंद्रशेखर आजाद जी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी और अब हमें आजाद जी के सपनों का विकसित भारत का निर्माण करना है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पर आए थे और आजाद जी को नमन करते हुए उनके सपनों का विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प लिया है और इस संकल्प को हमें सिद्धी तक पहुंचाना है
*मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जी संगम तट पर पहुंचकर मां गंगा जी एवं बंधवा मंदिर हनुमान जी का दर्शन किया एवं आरती की और कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी*
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, अश्वनी पटेल, राजेश केसरवानी, प्रशांत शुक्ला, आनंद जायसवाल ,अभिषेक जायसवाल, राकेश भारती, राकेश त्यागी, पुष्पराज सिंह, राजेश गोंड, संजय श्रीवास्तव, परवेश केसरवानी ,आनंद वैश्य सुदर्शन, कुलदीप मिश्रा, दीप द्विवेदी,आदि अन्य कार्यकर्ता रहे