हरौली – हर साल कि तरह इस साल भी न्यू शन शाईन पब्लिक स्कूल टहरौली का बडे ही धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया कार्यक्रम का संचालन गोविन्द प्रतीक ने किया सबसे पहले अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरूआत की गयी विघालय के प्रबंधक श्री अरविंद कुशवाहा जी, प्रधानाचार्य श्रीमती मालती पाल जी के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में सबसे पहले स्कूल के बच्चों द्वारा अलग- अलग कार्यक्रमों के माध्यम से अपना हुनर दिखाया गया इस दौरान नृत्य गायन, नाटक आदि कि तमाम राष्ट्रीयता भक्ति, प्रेम और हास्य कि बच्चों द्वारा प्रशस्तियाँ की गयी जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा प्रमुख प्रस्तितयो में सरस्वती वंदना स्वागत गीत , इंडिया वाले राम आयेगे, ओ देश मेरे ब्रज गीत लोकगीत होली आयी, स्पीच सडक सुरक्षा, नाटक दहेज प्रथा , राष्ट्र गीत धरती पे अम्बर पे, साई बाबा गीत, स्टोरी आफ सोल्जर आदि कार्यक्रम रहे अतिथियों में प्रमुख रूप से राघवेंद्र सिंह बुन्देला, संजय कुमार, अमित जैन, अवध बिहारी, रवि नायक, अशीष उपाध्याय, योगेश त्रिपाठी, सौरभ सिंह, पुष्पेन्द्र सागर, सिमधर, आर्य, रोहित घोष, महेश वर्मा, रोहित घोष, भारत तिवारी, बरकोदर यादव, रवि , सुखलाल , मनीष राय, लखन कुशवाहा, वीरसिंह राजपूत, आशाराम कुशवाहा, संजय शिवहरे, महेश , भूपेंद्र आर्य इस मौके पर न्यू शन शाईन पब्लिक स्कूल टहरौली के उपप्रधानाचार्य श्री रोहित माथुर ,कोषाध्यक्ष ज्ञान कुशवाहा , रामनरेश यादव, अजेन्द्र पटेल , रणकेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र यादव,मानवेन्द्र कुशवाहा, विजय कुमार, सचिन पटेल, पवन कुमार, मुकेश पाल, ब्रजेन्द्र सिंह उमेश प्रजापति,अशीष समजले, , दीपा कुशवाहा, शिवानी शिवहरे, प्रतीक्षा शिवहरे, नूरानी खान, शहजी खान, शिवानी जैन, मोना आर्य, शिवानी यादव, राजकुमारी मिश्रा, प्रियंका तिवारी, संजना, सोनम आदि स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा इस कार्यक्रम में प्रस्तुतियों देने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं धुव्र , अनल, आयुषी, मनु, मोनिका, रिया, सोनिया, परी, पलक, अफ्जा, करीना, नौसिन, खुशी, काव्या, निशी, साक्षी, सुहाना, कीर्ति, मिनी, आहिद, प्रिन्स, नीकेश, अंश, मीनाक्षी और आर्यन आदि सभी स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे