मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
आज दिनांक19-3-2024
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के एक आरोपी व आत्मह्त्या के दुष्प्रेरण एवं मारपीट के 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18.03.2024 को थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्रांतर्गत निवासिनी 20 वर्षीय युवती ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली। युवती का रोहित निषाद पुत्र श्रीपाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी टिकऊपुरवा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव से प्रेम संबंध था। दिनांक 18.03.2024 को गांव के बाहर रोहित व युवती को मिलते देख युवती के परिवार के व्यक्तियों द्वारा रोहित उपरोक्त के साथ मारपीट की गई थी । प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 71/24 धारा147/376/323/306/354ग भा0दं0वि0 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट बनाम 1. रोहित उपरोक्त 2. छोटू पुत्र रामकुमार 3.मोहनलाल पुत्र राम नरायन 4. विजय पुत्र मुन्नीलाल 5. रामविलास पुत्र छेदी 6. विनोद पुत्र सदनू 7.रजत पुत्र भूरे नि0गण रूपपुर चंदेला थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 19.03.2024 को उ0नि0 श्री सतोष राय मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्तगण 1. रोहित पुत्र श्रीपाल नि0 टिकऊपुरवा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव 2. छोटू पुत्र रामकुमार 3.मोहनलाल पुत्र राम नरायन 4. विजय पुत्र मुन्नीलाल 5. रामविलास पुत्र छेदी 6. विनोद पुत्र सदनू 7.रजत पुत्र भूरे नि0गण रूपपुर चंदेला थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव को ग्राम टिकऊपुरवा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- रोहित पुत्र श्रीपाल नि0 टिकऊपुरवा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव
- छोटू पुत्र रामकुमार
3.मोहनलाल पुत्र राम नरायन - विजय पुत्र मुन्नीलाल
- रामविलास पुत्र छेदी
- विनोद पुत्र सदनू
7.रजत पुत्र भूरे नि0गण रूपपुर चंदेला थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव
गिरफ्तार करने वाली टीमः
- उ0नि0 संतोष कुमार राय
- हे0का0 विनोद कुमार
- हे0का0 दिनेश कुमार रावत
- का0 माधव पांचाल
- का0 मनोज गोला
- म0का0 ज्योति