विजय वर्मा
पाटन उन्नाव। संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों के चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
होली पर्व के चलते बिहार थाना क्षेत्र के सुमेरपुर तिराहे पर उपनिरीक्षक बीरेंद्र सिंह उपनिरीक्षक राजकुमार हेड कांस्टेबल रत्नेश राय व सिपाही विनोद कुमार सन्दिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान तिराहे से करीब 80 मीटर दूरी पाटन की तरफ सड़क पर तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे दिखे शंका होने पर पुलिस ने उनकी जामा तलाशी की जिसमे बीरेंद्र कुमार भारती पुत्र रामकिशुन उम्र 23 वर्ष के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस 315 व संदीप कुमार उर्फ आशू पुत्र रजोल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम समोधा थाना सरेनी जिला राय बरेली के कब्जे से एक अदद 12 बोर तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस नाजायज और राजू कुमार पुत्र देवी प्रसाद धानुक उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तौधकपुर थाना बिहार जिला उन्नाव के कब्जे से 3 अदद 12 बोर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।उक्त अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।