नशे में धुत युवती व उसके साथियों ने गाड़ी हटाने को लेकर की मारपीट

Published on: 28-03-2024
  • महिला सहित अन्य दो लोगो ने दी जान से मारने की धमकी, मारपीट में चंदन शुक्ला हुआ घायल
  • नशे में धुत महिला ने सरेआम युवक को मारा पीटा और लगाया छेड़खानी का झूठा आरोप
  • महिला थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर झूठा मुकदमा लिखने पर बना रही है दबाव

शकील अहमद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में होली त्योहार के बीते दिन सोमवार को थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के अंतर्गत खुरदही बाजार, ग्राम सुरक्षा समिति का पीड़ित चंदन शुक्ला उपाध्यक्ष वा भाजपा कार्यकर्ता है। दिनाक 25/03/2024 की शाम हुई मारपीट की घटना में चंदन शुक्ला को आई गंभीर चोटे, पीड़ित चंदन शुक्ला ने बताया कि सोमवार शाम को वह अपने घर के पास गाड़ी में बैठ कर कही जा रहे थे तभी अचानक काली XUU-700 नीले कलर की गाड़ी यूपी-32-Nu-2840 में एक युवती शराब के नशे में धुत होकर आई और बिना कुछ कहे ही युवती ओर उसका साथी शिवा सिंह ने गाली गलौज करते हुए लातों घुसे से मारने लगे वह उसके नाक पर जोरदार मुक्का मारकर घायल कर दिया।

नशे में धुत महिला सहित उसके साथी द्वारा मारपीट की वीडियो भी वायरल हो गई है। सूत्रों द्वारा मालूम पड़ा कि मारपीट करने वाली युवती का नाम स्वाति सिंह है ,जो बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर टीटी पद पर कार्यरत है , युवती का अन्य साथी शिवपाल सिंह है जो ज्वेलिन थ्रो का खिलाड़ी है। अन्य दो और अज्ञात साथी थे, जिन्होंने युवक चंदन शुक्ला को बहुत पीटा।

तभी स्थानीय लोगो ने पुलिस को फोन कर लड़ाई झगड़े की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायल चन्दन शुक्ला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक दोनो पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है और पुलिस जगह जगह सीसीटीवी खंगाल रही है।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media