*थाना कोतवाली पुलिस ने किए 48,00000/- रुपये जप्त* वर्तमान में चल रही लोकसभा चुनाव-2024 आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर अवैध गतिविधियो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 30/03/2024 को एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद राज एवं एवं उनि. संदीप चौधरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नंदीश्वर गेट के पास नीले बेग में कैश रकम लिये घूम रहे है। साथ मे उनके पास एक एक्सेंट चार पहिया वाहन एम०पी० 16 सी 9227 है। मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु मय फोर्स के नंदीश्वर गेट पहुंच कर तलाश की गई तो दो व्यक्ति एक नीले रंग का बैग जिस पर राजश्री लिखा हुआ है लिये दिखे जिनसे नाम पता पूंछा तो उन्होने अपना नाम अखिलेश पिता विमल कुमार जैन उम्र 37 साल नि० घुआरा एवं रानू पिता बाबूलाल साहू उम्र 31 साल नि० घुआरा का होना बताया। उक्त व्यक्तियो द्वारा लिये गये बैग को खुलवाकर देखा तो उसमें कैश रकम दिखी जिसके संबंध में अखिलेश जैन से पूंछा तो उसके द्वारा बैग मे 48 लाख रूपये होना बताया। उक्त रकम संदेहास्पद रूप से रखे पाए जाने पर जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी० आनंद राज, उनि ० संदीप चौधरी, प्रआर0 272 ब्रजकिशोर, प्रआर0 247 मनोज, आर0 541 अनिल, आर0 594 मुकेश, आर0 591 अरविंद, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।