लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024: मतदाता जागरूकता हेतु फ्रेंडली मैच का किया गया आयोजन

Published on: 15-04-2024
  • ज़िला प्रशासन एकादश की टीम और एकत्व एकादश के बीच एक फ्रेंडली मैच का आयोजन

शकील अहमद

लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिनांक 14/04/2024 को ज़िला प्रशासन एकादश की टीम और एकत्व एकादश के बीच एक फ्रेंडली मैच का आयोजन के डी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया।

ज़िला प्रशासन 11 टीम में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व पंकज श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती राकेश, अपर नगर मैजिस्ट्रेट सचिन वर्मा, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद सौरभ सिंह, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर व सरोजनीनगर रहे। टीम एकत्व 11 सौरभ, आमिस, आयुष, अपूर्व, विमल, आदित्य, आशुतोष, दीपक, अमन, रोहन व शैलेश रहे। मैच का आयोजन ज़िलाधिकारी की तरफ़ से किया गया, एकत्व 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

ज़िला प्रशासन 11 ने निर्धारित 12 ओवर में 124-3 रन बनाकर अपोजिट टीम को 125 रन का लक्ष्य दिया। जिला प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती ने सर्वाधिक 25 बॉल में 40 रन, ज़िलाधिकारी ने 22 बॉल में 25 रन बनाये, इसके साथ ही जिला प्रशासन 11 की सटीक गेदबाजी के सामने एकत्व 11 की टीम ने 12 ओवर में केवल 48-5 रन बनाये और इस प्रकार ज़िला प्रशासन की टीम 77 रनो से विजय हुई। जिला प्रशासन 11 को तरफ से सचिन वर्मा द्वारा 2ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट, नायब तहसीलदार सदर द्वारा 2 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट और तहसीलदार सदर द्वारा 1ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में लखनऊ में 35 लाख लोगो में से लगभग 15 लाख लोगो ने वोट नहीं दिया था जिसको युवा साथी के सहयोग से इस बार 70 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाकर सोशल इंफ्ल्युएंसर्स अपने अपने प्लेटफार्म से लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार बीकेटी सहित के डी सिंह बाबू स्टेडियम के छेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेट्ठी की देख रेख में इस मैच का आयोजन किया गया जिसमें सहयोगी के रूप में क्रिकेट कोच आसिफ़ रजा ख़ान भी मौजूद रहे।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media