भाजपा अपने दम पर लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के लिये बूथ लेवल पर बनाया प्लान — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
मतदाता से सीधे जुड़ाव के लिए भाजपा पोलिंग सेंटर स्तर पर टिफिन बैठक का संचालन करेगी
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए का 400 पार का संकल्प को सिद्ध करने के लिए बीजेपी अपने दम पर 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है. देश में 370 सीटें जीतने के पीएम नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के साथ यूपी की 80 सीटों पर बीजेपी का फोकस है. *जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी* में बताया कि बीजेपी ने हर बूथ पर 370 नए वोटर जोड़ने की रणनीति बनाई है, इसके लिए अलग-अलग स्तर पर तैयारी और बैठक की जा रही है
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है. देश में 370 सीटें जीतने के पीएम नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के साथ यूपी की 80 सीटों पर बीजेपी का फोकस है.
हर बूथ पर 370 नए वोटर जोड़ कर बीजेपी ने बूथ मैनेजमेंट के माइक्रो प्लान का काम शुरू कर दिया है. बूथ अध्यक्षों को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का धारा 370 को हटाने को लेकर दिया गया बलिदान और पीएम मोदी के द्वारा 370 सीटों के संकल्प को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सच्ची श्रद्धांजलि देने को लेकर याद दिलाया जा रहा है. इसके लिए बूथ अध्यक्षों को उनके 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में पड़े वोट से 370 अधिक वोट लाने का लक्ष्य दिया गया है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए
बूथ अध्यक्ष गण अपनी बूथ समितियों के साथ नियमित बैठक करने और सदस्यों के घर से भोजन लाकर आपस में भोजन करने जैसी रणनीति से नए वोटर को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. इसके अलावा संगठन की नई योजना के अनुसार 24 अप्रैल से फूलपुर लोकसभा के 858 एवं इलाहाबाद लोकसभा के 934 पोलिंग सेंटर स्तर पर टिफिन बैठक की शुरुआत की जा रही है जिसके अंतर्गत पोलिंग सेंटर पर रहने वाले मतदाता बंधुओ से बूथ के कार्यकर्ता उनके साथ संपर्क संवाद स्थापित कर टिफिन के माध्यम से एक दूसरे का भोजन शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे और बूथ पर रहने वाले सभी प्रभावी नागरिकों को जोड़ा जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से प्रबुद्ध जन, सामाजिक धार्मिक संगठन व्यापार मंडल संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता को की वोटर के रूप में जोड़े जाने की कवायत शुरू कर दी गई है और फूलपुर लोकसभा के कुल 2068 एवं इलाहाबाद लोकसभा के कुल 1811 बूथ स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसमें बूथ पर रहने वाले सभी लाभार्थी, की वोटर ,एवं प्रभावी मतदाताओं को आमंत्रित किया जाएगा