मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
जनपद उन्नाव मगरवारा स्थिति बाल सुधा शिक्षा निकेतन स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने हाई स्कूल की परिक्षा मे डिक्टेंशन के साथ बाजी मारी विधालय का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा
विधालय में 29 विधार्थीओं में सभी पास हुए। जिसमें से सात विधार्थीओं ने डिक्टेंशन के साथ बाजी उनमे से 2 छात्र व 5 छात्राएँ सम्मलित है।
जिनका रिजल्ट कुछ इस प्रकार था
1-मानसी प्रजापती 88%. 2- अरीना खातून 75% 3- राज सविता 71%.
4- महक सिंह 71% 5- रंजीत 69%
6- दीक्षा राठौर 68% 7- रोशनी वर्मा
68% के साथ अपने विधालय के साथ गुरुजनों का भी नाम रोशन किया। विधालय के प्रबंधक श्री सतवीर सिंह ने सभी उत्तीर्ण विधार्थी
ओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधालय के सभी शिक्षकों ने भी उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को बधाईयाँ दी । विधालय के शिक्षकगण निम्नवत हैय दिव्या त्रिवेदी, शगुन सिंह, अंशू त्रिपाठी, कमला वर्मा, कोमल पाल, अंजली सोनी, प्रतिक्षा कश्यप, आरती वर्मा,
संजना, अमन सिंह, अनुपम शर्मा,
अमन तिवारी इत्यादि।
सभी उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं मानवाधिकार मीडिया की ओर से हार्दिक बधाई समस्त मानवाधिकार मीडिया टीम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है