हर घर दस्तक देंगे भाजपा के पन्ना प्रमुख
शक्ति केंद्र, स्तर पर होंगे पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
घर-घर पहुंचाएंगे पन्ना प्रमुख परिवार पर्ची
*पन्ना प्रमुखों का जोश भरेगी*
*मैं भी हूं पन्ना प्रमुख की कैंपिंग*
भारतीय जनता पार्टी के लिए पन्ना प्रमुख चुनावी रणनीति का सबसे मुख्य योद्धा होता है और पार्टी की जीत में उनकी सबसे बड़ी भूमिका होती है जो चुनाव की अंतिम दौर तक चुनाव के मैदान में डटे रहते हैं जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि पन्ना प्रमुख भारतीय जनता पार्टी की सबसे मजबूत और अहम कड़ी होती है जिस पर पार्टी का चुनाव में परिणाम निर्भर होता है इसलिए संगठन का पन्ना प्रमुखों पर विशेष फोकस रहता हैऔर आगे बताया कि संगठन के द्वारा प्रयागराज के दोनों लोकसभा सीटों की दृष्टि से फूलपुर लोकसभा में लगभग 37224 एवं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में लगभग 32598 पन्ना प्रमुखों का गठन किया है और उन्हें सक्रिय करने को लेकर शक्ति केंद्र स्तर पर 8 मई से लेकर 15 मई तक फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल 416 शक्ति केंद्र और इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के कुल 394 शक्ति केंद्रों में संपन्न करने जा रही है
और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता सूची के पन्ने पर एक पन्ना प्रमुख की नियुक्त की है जो अपने पन्ने के लगभग 60 मतदाता लगभग 10 परिवार के सदस्यों से चुनाव के अंतिम दौर तक संपर्क एवं संवाद स्थापित करता है और चुनाव के अंतिम दिन अपने पन्ने के सभी मतदाताओं को बूथो तक ले जाने की और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए डंटा रहता है और हर पन्ना प्रमुख को संगठन के द्वारा अपने मतदाता सूची के पन्ने के सभी मतदाताओं तक परिवार पर्ची पहुंचाने और वोट डलवाने की जिम्मेदारी तय कर दी गई है और इसके अलावा सभी पन्ना प्रमुखों को जोश भरने को लेकर मैं भी हूं पन्ना प्रमुख का सोशल मीडिया के द्वारा कैंपिंग की जाएगी जो पन्ना प्रमुखों को काम करने की ऊर्जा को बढ़ाएगी
इसके अलावा हर पन्ना प्रमुख को संगठन के द्वारा अपने मतदाता सूची के पन्ने के सभी मतदाताओं तक परिवार पर्ची पहुंचाने और वोट डलवाने की जिम्मेदारी तय कर दी गई है और पन्ना प्रमुखों में राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल है