भाजपा की हर वर्ग को साधने के लिए सामाजिक नुक्कड़ बैठक — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
समाज के प्रभावी एवं प्रवासी नेता इस अभियान को देंगे धार
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर समाज के हर वर्ग को साधने के लिए सामाजिक टोली के माध्यम से समाज के हर वर्ग में भारतीय जनता पार्टी अपनी पैठ बनाने के लिए कारगर कदम उठा रही है जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन ने इलाहाबाद एवं फूलपुर लोकसभा के चुनाव को लेकर समाज की हर वर्ग को साधने के लिए सामाजिक टोली का गठन किया जो सामाजिक नुक्कड़ बैठक के द्वारा हर समाज के हर वर्ग को साधने काम करेंगे संगठन इन सामाजिक बैठकों में प्रभावी एवं प्रवासी नेताओं को जिम्मेदारी लगाने का कार्य सौंपा है इन सामाजिक नुक्कड़ बैठकों में विशेष रूप से ध्यान यह दिया जा रहा है कि जहां पर पंजाबी, गुजराती ,बंगाली मारवाड़ी, मराठी,वैश्य, पिछड़ा ,दलित, ठाकुर,ब्राह्मण , कोल ,भूमिहार, जैन, अल्पसंख्यक, एवं अन्य वर्ग क्षेत्र के कॉलोनियो में रहने वाले लोगों से उन्ही के समाज से जुड़े प्रभावी एवं प्रवासी नेता नुक्कड़ बैठक करेंगे और उन्हें मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनावी संकल्प घोषणा पत्र में किए गए वादों को उनके बीच में रखेंगे और भाजपा के प्रत्याशियों को जीताने की अपील करते हुए आशीर्वाद लेंगे