कांग्रेस और सपा के अंदर औरंगज़ेब की आत्मा घुस चुकी है (योगी आदित्यनाथ) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
इस चुनाव में सपा वाले सिर्फ ढोल बजाते रह जाएंगे (योगी आदित्यनाथ)
जनता कह रही है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे ( योगी आदित्यनाथ)
गंगा पार फूलपुर सिकंदरा बहरिया में भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फूलपुर इतिहास बनाने वाली धरती है जिसने उत्थान और पतन दोनों देखा है उन्होंने कहा यह प्रयागराज की पावन धरती है जो मां गंगा जमुना सरस्वती की त्रिवेणी की धरती है जहां पर लेटे हुए हनुमान जी है और महर्षि भारद्वाज जी की पावन साधना स्थली है और और आने को राजनैतिक एवं साहित्यकारों की यह धरती है ऐसी धरती को मैं प्रणाम करता हूं उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि पिछड़ों दलितों और व्यापारियों का शोषण करने वाले गुंडे आज मिट्टी में मिल गए और प्रयागराज खुशहाल है लेकिन गुंडो की मिट्टी में मिलने से समाजवादी पार्टी में मातम छाया है क्योंकि उनको पिछड़ों दलित व्यापारियों और आपकी नहीं अपनी राजनीति की चिंता है उन्होंने आगे कहा कि व्यापारियों के लिए पिछड़ों के लिए जो खतरा बन गए थे वे सब आज स्वाहा हो गए उन्होंने कहा कि यही फूलपुर में एक गुंडे ने एक मौर्य परिवार के लोगों की हत्या कर दी थी और उसकी जमीन हड़प लिया था और आज हमारी सरकार ने उस गुंडे को मिट्टी में मिला दिया और मौर्य परिवार के साथ इंसाफ करते हुए उसकी उसकी जमीन वापस देने का काम किया उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं जिसे किसी भी कीमत पर देश की जनता स्वीकार नहीं करने वाली उन्होंने आगे कहा कि सपा के कारनामे का काल इतिहास भरा पड़ा हुआ है सपा के कारनामे का इतिहास अराजकता का तांडव , गुंडागर्दी एवं अवस्थाओं से भरा पड़ा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा भारत बदल रहा है और दुनिया का नेतृत्व करने का सामर्थ दिखा रहा है और कहा कि भाजपा की सरकार सुरक्षा भी दे रही है सम्मान भी दे रही है और गुंडो को मिट्टी में भी मिला दे रही है और विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं उन्होंने कहा कि अगला वर्ष कुंभ का वर्ष है और हमारी सरकार दिव्य और भव्य कुंभ की भरपूर तैयारी कर रहा है उन्होंने कहा कि जितना भी अभी तक प्रयागराज का विकास हुआ है वह सिर्फ एक झलक थी इससे भी ज्यादा विकास कार्य हम लाने वाले हैं उन्होंने पहले कांग्रेस और सपा बसपा की सरकार में गरीबों का हक छीना जाता था उनके यहां डकैती पड़ती थी उनके मकान समाजवादी पार्टी के गुंडो के द्वारा हड़प लिए जाते थे लेकिन आज डबल इंजन की सरकार बुलेट की स्पीड से विकास का कार्य कर रही है और गरीबों को उनका हक दिला रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीब कल्याण वर्ष के रूप में 80 करोड लोगों को फ्री राशन देने का काम किया 60 करोड लोगों को 5 लाख का आयुष्मान बीमा कार्ड बनवाया 50 करोड लोगों को जनधन अकाउंट से जोड़ा 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि दिया 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय का निर्माण कराया 10 करोड़ गरीबों को रसोई गैस निशुल्क कनेक्शन दिया और आगे मोदी जी ने कहा है 70 वर्ष के वृद्धो को 500000 के उपचार के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने का काम करेंगे और 4 करोड़ गरीबों के लिए अब तक सरकार ने मकान दिए हैं और बाकी मकान भी हम बनवाकर देंगे और इतना ही नहीं गुंडों और माफियाओं के द्वारा हड़पी गई संपत्ति पर गरीबों के लिए मकान बना कर देंगे उन्होंने आगे कहा कि दो लड़कों की जोड़ी जब भी मिलती है तो कोई ना कोई अनर्थ करने के लिए मिलती है जब इन दोनों की मंशा एक हुई तो अयोध्या की राम मंदिर ,काशी के संकट मोचन मंदिर और लखनऊ अयोध्या और काशी के कचहरी पर आतंकवादियों का हमला हुआ , उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव एक तरफ राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले का समर्थन करते हैं तो दूसरी तरह आतंकवादियों के खिलाफ दायर मुकदमा को वापस लेने की वकालत का काम करते हैं और कहा कि जब हम कहते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे तो सपा वाले हम पर हंसते थे और कहते थे अयोध्या में परिंदा पर भी नहीं मार सकता लेकिन आज अयोध्या प्रभु राम के जमाने त्रेता के जैसा अयोध्या की पावन भूमि पर उतर आया है उन्होंने अभी कहा की चुनाव में दो धाराएं लड़ रही है यह अब साफ-साफ स्पष्ट हो चुका है एक धारा मोदी जी की है जो राम भक्तों,राष्ट्र भक्तों, गरीब कल्याण और विकास और विरासत की बेहतर समन्वय वाली धारा है तो दूसरी तरफ रामद्रोही ,राष्ट्र विरोधी और आतंकवादियों को पनपाने वाले गरीबों के विरोधी वाली इंडी एलाइंस लाइंस है उन्होंने आगे कहा कि सपा कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है उनके अंदर औरंगजेब की आत्मा जाग चुकी है जो विरासत एक्ट लागू करके हिंदुओं के ऊपर जजिया कर लगाना चाहते हैं और हिंदुओं की संपत्ति लूटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं उन्होंने आगे कहा कि जब हम 400 का नारा लगाते हैं तो सपा वालों को चक्कर आने लगता है और कहते हैं कैसे 400 आएगा तो जनता कहती है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी के लोग सिर्फ ढोल बजाते रह जाएंगे और अंत-मे उन्होंने कहा कि फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल को भारी बहुमत के साथ जीता कर भेजें क्योंकि आपका एक-एक वोट भारत की तकदीर और तस्वीर बदलेगा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया इसके पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेश चंद्र श्रीवास्तव, विधायक पूर्व प्रसाद मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी,निर्मला पासवान, उत्तर मौर्य, बालेंदु मणि त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष गंगा पर कविता पटेल,ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया और भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल को भारी बहुमत से जीतने की अपील की
इस अवसर अनुज परिहार ,जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी मीडिया प्रमुख आनंद सुदर्शन वैश्य, राघवेंद्र सिंह, भरत निषाद ,विजय श्रीवास्तव, अवनीश तिवारी, गणेश वर्मा, भोला सिंह, गौरव गुप्ता,कौशिकी सिंह, संजय कुशवाहा ज्ञान बाबू केसरवानी दीनानाथ कुशवाहा एवं हजारों की संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रही
ReplyForwardAdd reaction |