जमशेदपुर (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने पीएम मॉल परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। वोट करेगा जमशेदपुर, 25 मई 2024, ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के नारों के साथ मतदाताओं ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भागीदारी को लेकर आश्वस्त किया। जिला प्रशासन का प्रयास है कि विशेषकर शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाये।
इस मौके पर जमशेदपुर का इलेक्शन सॉन्ग ‘देश ये आगे बढ़ेगा’ लॉन्च किया तथा सभी से 25 मई को 25 के साथ बूथ पर जाकर वोट करने की अपील किया गया।