झांसी-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा झांसी के शाखा अध्यक्ष डाक्टर कृष्णमोहन अग्रवाल जी की अध्यक्षता मे मिनरवा चौराहा स्थित गौशाला में गौ-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पं0 चरणाविंद महाराज जी के द्वारा गौ-सेवा संकल्पक अरविंद मोदी जी से गौ-पूजन कराया गया।
पं0 चरणाविंद महाराज जी के द्वारा गौसेवा के पुन्य लाभों से सदस्यगणों को जानकारी देते हुए पुनीत कार्य के लिए सभी सदस्यगणों को आशीर्वाद दिया गया।
गौसेवा प्रभारी पवन गर्ग एवं अरविंद मोदी जी के द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से गौ-पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
गौ-पूजन कार्यक्रम में निशा गर्ग, सुनीता अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, हितेश-कृति शर्मा, राजेश-राखी जैन, राजू-रश्मि झांब, आनंद बंसल, सूर्यप्रकाश अग्रवाल, अशोक-मधू पासी, विनय-अल्पना जैन, अशोक खंताल, भवानी शंकर-मोनिका अग्रवाल, शरद गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
अंत में शाखा सचिव अनिल कुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।