झांसी ! पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य मरीज़ों से मिलने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज गये। उन्होंने वहां पाया कि वार्डो में मरीज़ों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। गर्मी से मरीज़ और तीमारदार बेहाल हैं। बिजली आ नहीं रही है। बिजली आती है तो भी मरीज़ों को कूलर की ठण्डी हवा नहीं मिल रही है, कूलर सूखे पड़े हुए हैं। कूलरों में पानी नहीं भरा जा रहा है। मरीज़ों और तीमारदारों को पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है। शौचालय और स्नानागरों में सफाई नहीं है, इनमें पानी नहीं आ रहा है। शौचालयों और स्नानागारों में बदबू ही बदबू है। मरीज़ों के बिस्तर, चादरें गन्दी हैं। वार्डाे में सफाई नहीं है। एक मरीज़ ज़मीन पर पडा हुआ चीख रहा था, उसको कोई सुनने वाला नहीं था। उसको कुत्ते ने काटा था। हर तरफ बदइन्तजामी ही बदइन्तजामी मेडिकल कालेज में फैली हुयी है। मेडिकल कालेज के हालात पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अवगत कराया और तुरन्त व्यवस्थाएं सुधारे जाने पर ज़ोर दिया।