शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना के अंतर्गत दरोगा खेड़ा स्थित किसान पथ फ्लाईओवर के नीचे सेंट्रो कार और टैक्सी की बीच भीषण दुघर्टना हो गई, जिसमे एक की दर्दनाक मौत हो गई और तीन की गंभीर हालत है। सेट्रो कार का नंबर यूपी डीके 32 8711 और टैक्सी का नंबर यूपी क्यू 5736 है। सूत्रों द्वारा मालूम की पीएनसी हाइवे निर्माण की घोर लापरवाही बताई जा रही है। किसान पथ फ्लाई ओवर के नीचे डायवर्जन अधिक होने से आय दिन दुर्घटना हो रही है।
पिछले एक हफ्ते से लगभग तीन दुर्घटना हो चुकी है। थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि दरोगा खेड़ा के पास किसान पथ फ्लाईओवर के नीचे लखनऊ हाइवे पर सेंट्रो कार बंथरा की तरफ जा रही थी, जिसका चालक अखिलेश कुमार यादव पुत्र गुरुचरण उम्र लगभग 55 वर्ष गांव मरूई मोहनगंजगंज का निवासी है।
सेंट्रो कार ने टैक्सी को पीछे से भीषण टक्कर मारी, टैक्सी में बैठे तीन अज्ञात लोगो की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।दुर्घटना में टैक्सी चालक श्याम बाबू कश्यप पुत्र पप्पू उर्फ राजा उम्र 20 वर्ष ,निवासी बनी बंथरा जनपद लखनऊ का है, जिसकी मृत्यु हो गई है।