बटियागढ से केसरी लोधी हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
उपयंत्री की मिली भगत से दिया गया भ्रष्टाचार को अंजाम
बटियागढ ब्यूरो रिपोर्ट केशरी सिंह लोधी
मध्य प्रदेश: दमोह बटियागढ़ जनपद अंतर्गत भाट बम्होरी पंचायत में स्टैपडेम के निर्माण में भ्रष्टाचार का एक बहुत बड़ा मामला निकल कर सामने आया है। सरपंच वा उपयंत्री की मिली भगत से स्टाप डैम का काम बहुत ही घटिया कार्य किया गया है सरपंच ने ना तो स्टाप डैम की न्यू खोदी और ना ही उसका वेष बनाया सिर्फ JCB के माध्यम से मिट्टी का ढेर लगाकर फिर उसको जेसीबी के माध्यम से मिट्टी को फैलाकर उसका फड़ बना दिया और सीधा प्लेट लगाकर स्टाप डैम का कार्य शुरू कर दिया । स्टीमेट के अनुसार एक भी काम नही हुआ है सभी काम स्टीमेंट के खिलाप किए ना सरिया का जाला बनाया ना कुछ बो तो सीधा सीधा स्टॉप डेम का रूप दे दिया। उपयंत्री साब ने काला चश्मा पहन कर कर दिया स्टापडैम का मूलयांकन तभी तो बगेर वेस बनवाए स्टाप डैम का कार्य शुरू करवा दिया और कंक्रीट की जगह कई ट्रॉली पत्थर भरवा दिए। बताया गया है की भाट बम्होरी पंचायत में बन रहे स्टाप डैम की लागत 24 लाख बताई जाती है