बकरीद त्योहार को देखते हुए थाना सरोजनीनगर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Published on: 14-06-2024

थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बैठक में सुनी जन समस्याएं, दिए आवश्यक निर्देश

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ। सरोजनीनगर थाना के अंतर्गत होने वाले मुस्लिम त्योहार ईद उल अजहा बकरीद त्योहार को देखते हुए गुरुवार को थाना सरोजनीनगर प्रभारी शैलेंद्र गिरी के नेतृत्व में पीस बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्थानीय मौलाना मोहम्मद कलीम, मोहमद कुर्षिद आलम, मोहम्मद शाबीर, मोहम्मद आसिफ सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। पीस बैठक के दौरान प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने आने वाले बकरीद त्योहार पर चर्चा की और पुलिस प्रशासन द्वारा निर्देश भी जारी किया।

इस मौके पर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने स्थानीय मौलाना वा सम्मानित लोगो को जागरूक किया। शैलेंद्र गिरी ने बताया की किसी प्रकार की अवैधानिक कुर्बानी नही दी जाएगी। बाकी बची हुई कुर्बानी का अंश कृपया जमीन में गाड़ दे, आसपास गंदगी न फैलाए , स्वच्छता पर ध्यान दें । सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक मैसेज न डाले और न ही किसी प्रकार का किसी धर्म के प्रति आहत करने वाले फोटो डाले।

इसी क्रम में प्रभारी ने बताया कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे, यदि अज्ञात खबर हो तो कृपया स्थानीय थाना सरोजनी नगर से संपर्क करे और जानकारी दे, पुलिस आवश्यक कार्यवाही करेगी और आपस में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी अपील की। इस अवसर पर
साइबर ठगी से भी बचने के लिए उपस्थित लोगो को दी गईं जानकारी , आखिर कैसे साइबर ठगी होने से बचा जाए।

आपके आसपास यदि किसी अज्ञात लोगो की सूचना मिलती है या कोई काल आती है तो सावधान रहे, न ही वीडियो काल करे, और न ही मोबाइल पर बात करें। इससे संबंधित स्थानीय थाना को तत्काल सूचित करे, उचित कार्यवाही की जाएगी।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media