जमशेदपुर (झारखंड)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया जमशेदपुर एवं सत्यानंद योग केंद्र जमशेदपुर के सहयोग से टिनप्लेट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, गोलमुरी में 21 जून 2024 शुक्रवार को प्रातः 6:00 बजे हर साल की भाती इस साल भी विश्व योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें टिनप्लेट कंपनी के अंतर्गत सारे विद्यालय के अतिरिक्त टेल्को एवं बारीडीह के भी कुछ विद्यालय से करीब 2000 विद्यार्थी एक साथ योग का प्रदर्शन करेंगे सत्यानंद योग केंद्र के योग शिक्षक के द्वारा एक माह से इन विद्यार्थियों को योग का अभ्यास कराया जा रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टिनप्लेट कंपनी के पदाधिकारी के साथ ही सत्यानंद योग केंद्र कार्यकर्ता पूरी तैयारी में लगें हुए हैं। टाटा मोटर्स के अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों को आने-जाने के लिए बस की सुविधा टाटा मोटर्स द्वारा दी जाएगी
इस समारोह का मुख्य आकर्षण होगा 2000 बच्चों के द्वारा एक साथ योग का अभ्यास करना जिसका मार्गदर्शन विश्व योग गुरु परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती के वरिष्ठ शिष्य स्वामी गोरखनाथ सरस्वती जी द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर स्वामी जी बच्चों को अपना आशीर्वचन भी देंगे।
सत्यानंद योग केंद्र जमशेदपुर द्वारा इस अवसर पर गोलमुरी क्लब गोलमुरी में 22 जून से 28 जून तक उच्च योग साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन टिनप्लेट कंपनी के पूर्व अध्यक्ष सह संस्था के मुख्य संरक्षण डॉ आर आर. एन.शर्मा द्वारा संपन्न होगाll l
प्रातः 5:45 से 7:30 तक उच्च योग साधना की शिक्षा दी जाएगी कक्षा का संचालन बिहार योग विद्यालय मुंगेर के वरिष्ठ सन्यासी स्वामी गोरखनाथ सरस्वती जी के द्वारा किया जाएगा l
स्वामी जी को 1968 में स्वामी सत्यानंद जी का प्रथम दर्शन प्राप्त हुआ और 1970 से 73 तक 3 वर्षों तक सन्यास कोर्स पूरा किया l 1975 को स्वामी जी विदेश भेज दिये गाएं और 2 वर्षों तक सिडनी में योग की शिक्षा दी l 1992 से बोकारो शांति दर्शन योग आश्रम के आचार्य के रूप में नियुक्त हैं साथ ही भारत में अपने गुरु के शिक्षा का प्रचार प्रसार में प्रयत्नशील हैंl
इच्छुक साधकों से आग्रह है कि विश्व योग दिवस के अवसर पर स्वामी जी के मार्गदर्शन का लाभ उठावे एवं योग शिविर में नामांकन के लिए निम्न सूत्रों 983 555 0587, 7543814141, 9122083415, 8210961089 से संपर्क कर सकते हैं।