झांसी ( उजेन्द्र पटेल)– आज को.के आरक्षण कार्यालय एवं पार्सल कार्यालय के कई कट्टर NCRMU के कार्यकर्ताओ ने NCRES की कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष विवेक चड्ढा की उपस्थिति में संघ की सदस्यता ग्रहण की !एवं सभी सदस्यों ने एनसीआरएमयू के द्वारा ईसीसी सोसायटी में कर्मचारियों के खिलाफ किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया व 26 जून को होने वाले ईसीसी सोसायटी के चुनाव के लिए प्रष्ठ भूमिका पर गहन चर्चा क जिसमें मुख्य रूप से कुंदन शाक्या आर एस ।।,आदर्श कुमार आर एस ।।, राजेन्द्र रायकवार आर एस ।।, अश्वनी चौरसिया आर एस ।।, प्रवीण तिवारी सी सी टी सी, रविन्द्र कुमार पार्सल पोर्टर सहित अन्य सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की ! इस अवसर पर अवधेश दुबे,अक्षत त्रिपाठी,राहुल कुशवाहा,शंकर कुशवाहा,उमेश साहू,शैलेन्द्र किशन, धीरज पटैरिया,नीतेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे ! अंत में एस.के.गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया !