प्रयागराज मण्डल की महिला कल्याण समिति द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर स्थित संयुक्त लोको पायलट लाबी पर ओआरएस घोल का वितरण किया गया — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
आज दिनांक 21.06.2024 को महिला कल्याण समिति द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुये रनिंग कर्मचारियों के मध्य ओ आर एस घोल का वितरण किया गया। गर्मी से राहत देने के लिए भारत स्काउट गाइड के सहयोग से प्रयागराज जं पर स्थित लोको पायलट लॉबी में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों को ओआरएस के पैकट का वितरण किया गया । ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट ) गर्मी के मौसम में अधिक पसीना आने की स्थिति में शरीर में इलेक्ट्रोरलाइट्स की मात्रा को संतुलित बनाए रखने में सहायक होता है । महिला कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए ओआरएस पैकट का वितरण आगे भी जारी रहेगा ।
इस कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति की उपाध्यक्षा, श्रीमती तरुणा प्रकाश; कोषाध्यक्षा, श्रीमती अंजली सिंह; उप सचिव, श्रीमती सीमा द्विवेदी एवं सदस्या, श्रीमती प्रीती उपस्थित रहीं ।