रिपोर्ट_ पुष्पेन्द्र रैकवार
शौचालय को कही ओर स्थानांतरित करने की बात कही,
- दो दर्जन से अधिक लोगों की उपस्थिति रही है।
विरोध कर एसडीएम एवं सीएमओ को ज्ञापन सौंपा ,
हटा/- नगरपालिका के बालाजी वार्ड अन्तर्गत नाव घाट के समीप लगे नाले की जमीन पर शौचालय निर्माण को लेकर नावघाट के स्थानीय लोगों द्वारा विरोध कर एसडीएम वं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा,
ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा जिस स्थल पर शौचालय निर्माण के लिए प्रस्तावित की जा रही है , उससे सभी लोगों को आपत्ति है ,
वहां हिन्दू संगठनों के विभिन्न धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम होते हैं , यादि शौचालय बनता है तो विभिन्न कार्यक्रम में समस्या होगी साथ ही ज्यादा गंदगी से मच्छर एवं बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है । अतः हिन्दूओं की भावनाएं आहत ना हो इसलिए लिए शौचालय को कही ओर स्थानांतरित करने की बात कही,
ज्ञापन देने वालों में बिहारी जी सरकार सेवा समिति, बबलू राय, मांझी रैकवार समाज से कमल रैकवार,पप्पू रैकवार, सौरभ रैकवार, अनुराग, अंशुल ,रग्गू, राकेश ,साहित दो दर्जन से अधिक लोगों की उपस्थिति रही है।