परिवार की नाबालिक सहित कुल 6 के लोगों से की गई मारपीट, पुलिस ने नहीं की कार्यवाही एसपी को सोपा ज्ञापनमामला मोहनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इलाके के नंदनपुर गुड़गांव का है जहां पर एक परिवार के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है। मोहनगढ़ पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो पीड़ित परिवार घायल अवस्था में ही एसपी दफ्तर पहुंचा जहां उसने शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। ज्ञापन में बताया गया है की बहु राजाबाई यादव, नावालिग भतीजी निधी यादव, शिवी यादव, पुत्र शोभाराम यादव, कृष्ण पाल यादव के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई जानकारी के मुताबिक बताया गया है की बहू राजाबाई यादव अपने पास वाले बेड़ा में जा रही थी तब आरोपी अरविन्द्र यादव द्वारा की बहू को बेडा में नहीं जाने दिया। और अरविन्द्र यादव, पहलवान भगवानदास यादव, राहुल यादव, अंकू, अमरस पुत्रगण जगदीश यादव, श्याम यादव एक राय व सलाह होकर कुल्हाडी, फरसा, लाठी लेकर आये और मां बहिन की बुरी बुरी गालियों देकर घर में घुस गये और आरोपी अरविन्द्र यादव जो हाथ में कुल्हाडी लिये था, अंकू यादव फरसा लिये, श्याम यादव कट्टा, पहलवान यादव कुल्हाडी लिये था, अमरस लाठी लिये था, आरोपी अरविन्द ने आवेदक की बहू राजाबाई यादव को सिर में कुल्हाडी मार दी।जब बहू को बचाने नावालिग बच्ची निधी यादव एवं शिवी यादव आयी तो उन बच्चियों के साथ भी मारपीट कर दी तब हल्ला सुनकर शोभाराम यादव, कृष्णपाल एवं चन्द्रभान यादव आ गये तो इन्ही लोगों द्वारा गंभीर रूप से उनके साथ भी मारपीट कर दी, घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई तो पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही और शिकायत को सही दर्ज नहीं किया। ऐसा आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया है। और न्याय की गुहार लगाकर एसपी दफ़्तर पहुंचे हैं जहां उन्होंने एएसपी सीताराम को शिकायती पत्र सौंप कर गुहार लगाई है।