डिप्टी ब्यूरो चीफ सलमान खान
रामपुर के टांण्ड़ा कोतवाली पहुंचें रामपुर एसपी विद्या सागर मिश्रा द्वारा टांण्डा कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान रामपुर एसपी विद्या सागर मिश्रा द्वारा टांण्ड़ा कोतवाली कार्यालय पर बने निर्माणाधीन बैरिकों, एवं अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, डयूटी रजिस्टर, फ्लाईसीट, आदि के रख रखाव, और उनमें अंकित की जाने वाली गतिविधियों को चैक किया गया। जबकि रामपुर एसपी विद्या सागर मिश्रा द्वारा टांण्ड़ा कोतवाली परिसर में बने बैरक, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, आदि को चैक किया गया, साथ ही रामपुर एसपी विद्या सागर मिश्रा द्वारा टांण्ड़ा कोतवाली पर बने भोजनालय, आगन्तुक कक्ष, आदि की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया, रामपुर एसपी विद्या सागर मिश्रा द्वारा टांण्ड़ा कोतवाली पर बने महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान टांण्डा सीओ भी मौजूद रहे।