शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस चौकी सिकंदरपुर थाना परसरामपुर परिसर में पीस कमेटी मीटिंग की गयी!
आज दिनांक 02.07.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह द्वारा चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में आगामी त्योहार मुहर्रम को देखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। इस मीटिंग में थाना क्षेत्र अन्तर्गत हैदराबाद, सिकंदरपुर, रिधौरा, परवरपारा, जोगापुर और आसपास के ताजियादारान तथा अन्य सांभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। मीटिंग में शामिल लोगों को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन प्रशासन के निर्देशों से भलीभांति अवगत कराया गया। ताजियों का आकार परंपरागत ढंग से रखने, परंपरागत रूट का ही इस्तेमाल करने तथा शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए जाने की अपील की गई। मीटिंग से संबंधित तथ्यों को त्योहार रजिस्टर में दर्ज कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर तहसीलदार सिंह, प्रभारी चौकी सिकंदरपुर मुनींद्र कुमार त्रिपाठी, प्रभारी चौकी घघौवा सर्वेश चौधरी तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।