पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन मनीष कुमार शांडिल्य व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल के पर्यवेक्षण में तथा सिंधोरा प्र भारी के कुशल नेतृत्व में आज दि0 02.07.2024 को थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ओदार बाजार के पास से मु0अ0स0 103/2024 धारा 363 भादवि व धारा बढ़ोतरी 366/376 भादवि व 5L/6 पास्को एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त धनंजय कुमार पुत्र भीखी चौहान, नि0 ग्राम हफुआ बलरामपुर, पोस्ट तरया लछीराम, थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
अजीत सोनी, मानवाधिकार मीडिया, वाराणसी