डिप्टी ब्यूरो चीफ सलमान खान
ऊधम सिंह नगर बाजपुर कैलाश मिनरल माईनिग कंपनी द्वारा मिट्टी का ढुलान करने वाले ट्रांसपोर्टरो के वाहनों को जबरन रोककर जुर्माना डाला जाता है। आक्रोशित दर्जनों ट्रांसपोर्टरों ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मिट्टी की रॉयल्टी को मुक्त करने की मांग की। मिट्टी का ढुलान करने वाले ट्रांसपोर्टरो ने बताया कि कैलाश मिनरल माइनिंग कंपनी द्वारा मिट्टी के मिट्टी से भरे वाहनों को जबरन रोककर रॉयल्टी मांगते हैं। रॉयल्टी नहीं होने पर जुर्माना डालते हैं जिसकी वजह से मिट्टी ट्रांसपोर्टर भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उनके वाहनों की किस्त भी जमा नहीं हो पा रही है। जबकि धामी सरकार द्वारा मिट्टी पर कोई भी रॉयल्टी नहीं लगाई गई है कैलाश मिनरल माइनिंग कंपनी द्वारा जबरन मिट्टी के वाहनों को रोका जाता है और उन पर जुर्माना डाला जाता है। उन्होंने बताया स्टोन क्रशरों से निकलने वाली मिट्टी को ट्रांसपोर्टरो द्वारा अपने वाहनों से खड्डे और लोगों के मकानो भरान के लिए लेकर जाते हैं। जिस पर बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने मिट्टी ट्रांसपोर्टरो को आश्वासन देते हुए कहा कैलाश मिनरल माइनिंग कंपनी से वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा जो भी संभव होगा उसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर अनंत जैन, अभिजीत वर्मा, विशाल शाह, टिंकू तोमर,जहीर खान,धीरज शर्मा, ईश्वरलाल गुप्ता,शानू खान, तकमील हसन, गुड्डू चौहान, दाऊद हसन, मनोज जोशी, मोहम्मद हसन, आदि मौजूद रहे।