![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240704_130955-768x1024.jpg)
जखौरा क्षेत्र में जगह-जगह रिमझिम रिमझिम बारिश जखौरा से राजघाट रोड पर रिमझिम रिमझिम बारिश का लुफ्त उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोग गर्मी के मौसम में बहाल हुआ रिमझिम की बारिश दो-तीन दिन से गर्मी से परेशान लोग बाग परेशान थे लोग गांव के लोगों में बहुत ही खुशी देखने को मिली क्योंकि फसल के लिए भी बारिश का मौसम जुलाई माह का महीना बड़ा ही सुहाना लगता है जिससे फसल इस महीने में उगने को होती है सारे खेतों में बीजों का अंकुर देखने को मिल रहा है इसलिए ग्रामीण क्षेत्र लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है गर्मी से परेशान लोग रिमझिम रिमझिम पानी का लुफ्त उठाते हुए जुलाई के माह में मूंगफली की फसल उड़द की फसल मक्का की फसल सोयाबीन की फसल के लिए रिमझिम रिमझिम बारिश अधिक लाभदायक होती है भूमि में अंदर से गर्मी होती है तो बाहर की ऊपरी सतह पर पानी की धीमी धीमी गति से बूंद गिरती है जिससे की ऊपरी सतह पर पानी की पथ लग जाती है जिस की फसल उगने में सहायक होती है सभी क्षेत्रवासी ग्राम पंचायत के लोग बड़े ही धूमधाम से इस बारिश का लुफ्त उठाते नजर आते हैं