पिता के साथ पुत्र ने भी किया पौधरोपण, पिता का किया सहयोग
प्रकृति को बचाने की जिम्मेदारी सभी की होती और उसे सहजना भी जरूरी होता पौधे को बच्चों की तरह देख भाल करनी चाहिए जिसके बाद बह एक वृक्ष का रूप लेता है जो स्वच्छ हवा और फ़ल देता है इस बात को अब छोटे बच्चे भी समझ रहें हैं तकरिबन 3 वर्षीय शिफान अपने पिता शेख शफीक और परिजनों के साथ पोधरोपण में हाथ बटा रहा है शफीक ने बताया है कि गर्मी के मौसम गर्मी से बुरा हाल हो रहा है यह पेड़ पौधे की कमी से हों रहा है इसी के चलते उनके द्वारा अपने भगत नगर में स्थित खेत में तकरिबन 100 पौधे लगाए गए हैं जिसमें उनके सहयोगी के उनके पुत्र ने भी सहयोग किया