- पथरिया से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट
काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज सहित हो रहा अनेक संतों का आगमन,
पथरिया (दमोह)
भारत के बिभिन्न तीर्थ धाम के संत एबम जूना अखाड़े के संतों का होगा आगमन
ग्राम लखरोनी मे होगा विशाल संत समागम
एवं ग्राम लखरोनी में आत्मानंद गिरी महाराज महामंडलेश्वर पट्टा अभिषेक महोत्सव गांव जिले वासियों का सौभाग्य है
संत मिलन और हरि कथा एक पंथ दोई काज़
पथरिया ग्राम लखरोनी मे होगा आत्मानंद गिरी महराज का होगा भव्य पट्टाभिषेक
दुग्ध.जल,होगा शिव अभिषेक संत जन विप्रजनों की उपस्थिति में
बुंदेलखंड की गौरव आत्मानंद जी गिरी आप बहुत अच्छे कथावाचक भागवत आचार्य श्री राम कथा वाचक के रूप में धार्मिक यात्रा कर रहे हैं कोरोना कल में अपने देश हित में ₹100000 का चेक जनहित में कलेक्टर को दिया था
संत सेवा गौ सेवा निरंतर होती आ रही है 14 तारीख को विशाल आयोजन में काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज,श्री महंत श्रीहरि गिरी जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद,
जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डेश्वर श्रीं स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महराज, श्रीं महंत श्री प्रेमगिरी जी महराज अध्यक्ष श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,श्री महंत श्रीसुन्दरपुरी जी महराज वीर दत्तात्रेय अखाड़ा उज्जैन, श्रीमहंत श्रीभारती जी महराज मंत्री जूना अखाड़ा जूना अखाड़े के उपाचार्य महामण्लेश्वर कपिल पुरी जी महराज हरियाणा दमोह जिले पथरिया के ग्राम लखरौनी स्थित श्री चौमुखनाथ परमधाम आश्रम में पधार रहे हैं।
वहीं आश्रम में आश्रम में शिष्य मंडल सहित पट्टाभिषेक कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है, पट्टाभिषेक कार्यक्रम के साथ साथ उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध रामलीला मण्डल सर्वेश द्विवेदी जी की का भी मंचन भी किया जायेग उक्त कार्यक्रम की एवं पथरिया के ग्राम लखरौनी स्थित श्री चौमुखनाथ परमधाम आश्रम में पधार रहे संतों आगमन की जानकारी कार्यालय प्रभारी पं.नरेन्द्र दुबे ने दी