मानवाधिकार मीडिया की खास रिपोर्ट जखौरा क्षेत्र में ग्राम घिसौली धुरवारा के गिरवारे की टोरिया के पास बड़ा हादसा हुआ है आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है यह हादसा शाम के लगभग तीन से 3:30 के बीच में आकाशीय बिजली गिरने से दस बकरियों की मौत हो चुकी है बताया गया है कि आकाशीय बिजली का करंट बहुत तेज था जिससे बकरियों के ऊपर आकाशी बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो चुकी है मौके पर ही साकूलाल पाल बकरियों को चराने के लिए टोरिया पर गया था लेकिन उसे क्या पता कि बिजली का करंट इतनी तेजी से आएगा और बकरियों की मौके पर ही मौत हो जाएगी यह बहुत बड़ी घटना है दस बकरियां में साकू लाल पाल कल्याण सिंह पाल एवं चंद्रभान पाल की बकरी बताई गई है तीनों लोगों का रो रो कर बड़ा ही हाल है घटना की सूचना मिलने पर आसपास के गांव के लोग बाग घटना स्थल पर मौजूद रहे सभी लोगों ने इस घटना को दुखद शोक व्यक्त किया है मानवाधिकार मीडिया से राजेंद्र कुमार पुरोहित जखोरा ललितपुर