मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी तथा क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुरवा पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05.07.2024 को प्रार्थिनी सफीकुन पत्नी अब्दुल खालिक मोहल्ला तोपखाना कस्बा व थाना पुरवा जिला उन्नाव द्वारा थाना पुरवा पर तहरीरी सचना दी गई कि प्रार्थिनी ने अपनी पुत्री हिना की शादी ग्राम पारा थाना मौरावां जिला उन्नाव के मो आसिफ पुत्र मो युसूफ उर्फ मुन्ना के साथ किया था। प्रार्थिनी के दामाद नशे का आदी है और शुरु से ही प्रार्थिनी की पुत्री को प्रताड़ित करता रहा है। प्रार्थिनी की पुत्री हिना अपने पति मो आसिफ से परेशान होकर प्रार्थिनी के घर बगल में किराये का मकान लेकर रह रही थी। दिनांक 04.07.2024 को सुबह 8 बजे पुत्री हिना के घर आया और जावेजा गन्दी गन्दी गालियां देने लगा तथा बाद में मो आसिफ रात्रि में किसी समय पुत्री के घर आया और दो बच्चो को कमरे में बन्द कर दिया और पुत्री हिना की हत्या कर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुरवा पर मु0अ0सं0 165/24 धारा 103(1)/127 बीएनएस पंजीकृत किया गया है। आज दिनांक 19.07.2024 को थाना पुरवा पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मो0 आसिफ पुत्र मो0 युसुफ खान उर्फ मुन्ना नि0 पारा थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र करीब 34 वर्ष को बुद्धीलाल साहू विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण-
मो0 आसिफ पुत्र मो0 युसुफ खान उर्फ मुन्ना नि0 पारा थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र करीब 34 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
प्र0नि0 श्री कुंवर बहादुर सिंह
व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार यादव
आरक्षी मुकेश कुमार
आरक्षी वीरेन्द्र सागर