ऊं जय मां विंध्यवासिनी पदयात्रा समिति के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र केसरवानी का हुआ निधन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
व्यापारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की
प्रतिष्ठित कपड़े के व्यापारी एवं धार्मिक संस्था ऊं जय मां विंध्यवासिनी पदयात्रा समिति के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र केसरवानी पिंटू का हुआ आकस्मिक निधन समिति के संरक्षक राजेश केसरवानी ने बताया कि स्वर्गीय धर्मेंद्र केसरवानी पिंटू (45 वर्ष) बहादुरगंज मुट्ठीगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी रहे और प्रयागराज की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था ऊं जय मां विंध्यवासिनी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष रहे उनके नेतृत्व में लगभग 10 वर्षों तक कुशलता पूर्वक मां विंध्यवासिनी जी की जन्म जयंती के अवसर पर प्रयागराज से लेकर विंध्याचल तक हजारों की संख्या में पदयात्रा निकल जाती रही जो आज एक परंपरा बन चुकी है
उनके निधन पर उपस्थित व्यापारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की और उनके परिजनों को इस को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना की
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में महापौर गणेश केसरवानी,व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी, विजय वैश्य, प्रमिल केसरवानी, पप्पू कटरा, राजेश केसरवानी,नीरज केसरवानी, राजू जायसवाल, अभिलाष केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, अजय अग्रहरि, बसंत लाल आजाद, एवं सैकड़ो व्यापारी और समिति के सदस्यों ने शोक संविधान व्यक्त किया