बटियागढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट केशरी लोधी
- नशा विरोधी जन आंदोलन की रफ्तार भगवती मानव कल्याण संगठन
- बड़ी खबर दमोह जिले के फतेहपुर चौकी अंतर्गत से आ रही है जहां भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई
- अबैध शराब 50 पांव लाल मसाला 25 पांव सफेद कुल 75 पांव, फतेहपुर चौंकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जप्त की, बता दें कि 2 आरोपी जिनका नाम झब्बू राय पिता श्याम राय निवासी पान्जी ,सर्वेंद्र राय पिता कृष्णा राय निवासी चिलोद के निवासी हैं
- बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से फतेहपुर कलारी से गूढ़ा गांव की ओर अबैध शराब परिवाहन कर रहे थे तभी संगठन के कार्यकर्ता दुर्गा चालीसा पाठ से लोट रहे थे
- संगठन कार्यकर्ताओं को देखकर भागने की कोशिश की संगठन कार्यकर्ता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची
- आरोपी शराब वाहन सहित अपने कब्जे में जप्त कर आवकारी एक्ट तहत मामला दर्ज किया