लुभावने सपने दिखाकर निवेश के नाम पर की धोखाधड़ीपीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांगटीकमगढ़। एक कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा लुभावने सपने दिखाकर पहले कंपनी में अच्छा खासा निवेश कराया और फिर धोखाधड़ी कर दी।धोखाधड़ी से पीड़ित ब्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया कि सस्टीनेस जनहित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड व उसके डायरेक्टर्स दवारा प्रार्थी गण के साथ निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। उक्त कंपनी द्वारा प्रचार माध्यमों से जानकारी हुई थी की लस्टीनेस जनहित क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक कंपनी व्यक्तियों को उनके द्वारा निवेश की गई रकम पर अच्छा खासा आर्थिक लाभ प्रदान करती है तथा उन्हें सदस्य बनाकर, रोजगार देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का कार्य करती है इसी तारतम में प्रार्थी गण उक्त कंपनी की बैठक व सेमिनार में गए तथा कंपनी के बारे में जानकारी ली जहां पर कंपनी तथा उसके डायरेक्टर्स और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा कंपनी के बारे में अनेक लुभावने पोस्टर, बैनर तथा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उक्त कंपनी को भारत की एक सबसे तेज गति से बढ़ने वाली कंपनी बताते हुए उसमें किए गए निवेश पर कई गुना अधिक लाभ मिलने की गारंटी दी गई जिससे प्रभावित होकर प्रार्थी गण तथा अन्य कई भोले भाले मासूम निवेशकों द्वारा लस्टीनेस जनहित क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जिसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत है में आर्थिक लाभ हेतु भारी भरकम रकम निवेश की गई और सभी प्रार्थीगण को उक्त कंपनी में सदस्यता देकर सदस्य बनाया गया और प्रार्थी गण को भी यह कहा गया कि आप भी अन्य व्यक्तियों को सदस्य बनाकर निवेश हेतु प्रोत्साहित करें, जिस पर सभी निवेशकों द्वारा अत्यधिक परिश्रम कर और भी अन्य लोगों को निवेश के नाम पर प्रोत्साहित कर भारी भरकम रकम का निवेश कराया गया। कंपनी द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जैसे आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक आय योजना, बचत खाता ऋण सुविधा आदि कई योजनाओं के अंतर्गत प्रार्थी गण तथा उनके द्वारा अपने अन्य कई जान पहचान के लोगों का धन विभिन्न योजनाओं में लगवाया गया। यहां पर यह उल्लेखनीय है कि लस्टीनेस जनहित क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसायटी अधिनियम 2002 के अंतर्गत एक रजिस्टर्ड सोसाइटी है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MSCS/CR/756/2013 है जिसका रजिस्टर्ड कार्यालय का पता 77 बी छतरपुर एन्क्लेव् नसी दिल्ली प्रदेश है।