थाना दिगौडा पुलिस द्वारा अबैध रेत परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर की गई वैधानिक कार्यवाही
पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल सुधीर सक्सेना, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय छतरपुर ललित शक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी के द्वारा अबैध रेज परिवहन, अबैध शराव, जुअ सटटा के विरूध कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन अति० पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ सीताराम सत्तया, एस०डी०ओ०पी० महोदय जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 31/7/24 राति में थाना दिगौडा पुलिस टीम द्वारा एक विना नंबर का जोन डियर ट्रैक्टर मय ट्राली रेत से भरी को वाहन चालक संझा पिता विन्दावन झां उम्र 23 साल नि० ग्राम सैराई को धामना रोड स्वामी पुलिया पर अबैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसके रेत परिवहन करने संबंध कोई बैध कागजात नहीं होने से अबैध उत्खनन व चोरी की रेत होने से ट्रैक्टर टाली को रेत सहित जप्त कर थाना दिगोडा में अप0 252/24 धारा 303(2), 49 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबंध किया गया है। साथ ही उक्त कार्य गजेन्द्र सिंह बुन्देला तनय रावराजा बुन्देला नि० सैराई के द्वारा उत्प्रेरित कर कराया जा रहा था जो गजेन्द्र सिंह के विरुध भी अपराध पंजीबध किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका उक्त कार्य में निरी. नरेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर राकेश सिंह, प्रआर मुकेश राय, आरक्षक अभय वर्मा, आरक्षक अक्षय सिंह, पंकज साहू आर० देवेन्द्र सिंह एवं एनआरएस जयराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।