- कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान , पूज्य बड़ेबाबा का एवं भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन विधान हुआ।
- अत्यंत भक्ति पूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान श्री पार्श्वनाथ का मस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य अर्जित किया ।अभिषेक ,शांति धारा एवं निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य स्व. जितेंद्र जैन मणिमाला स्व. पवेश कुमार ध्रुव
एंजिला स्व. रिखवदास जैन परिवार दिल्ली, राजेंद्र अनिल ममता शुभम जैन परिवार सोनीपत हरियाणा चक्रेश कुमार खेमचंद जैन सतना, ऋषभ सुमन विमल राजकुमार मिर्जापुर ,निर्मल मंजू देवी प्रदीप आनंद जैन परिवार केकड़ी ,अनुभव संजय जैन मनावर, भव्य कनिष्क सुगन चंद भोपाल, प्रेमकुमार पंकज जैन भीलवाड़ा ,संजीव कुमार जैन सोनीपत, राजेश
कुंदनलाल जैन अहमदाबाद, प्रतीक अरव जैन खुर्रा ,प्रभा गौरव जैन परिवार ललितपुर ,पदमकुमार सुगनचंद पहाड़िया मुंबई को प्राप्त हुआ सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती संपन्न हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही।
हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
श्री १००८श्री पार्श्वनाथ भगवान जी का मोक्ष कल्याणक बड़ी ही धूमधाम से हर्ष के साथ सा आनंद सम्पन्न हुआ
आर्यिका रत्न श्री मृदुमती माताजी के सानिध्य में हटा में मनाया गया 11 अगस्त मुकुट सप्तमी को भगवान श्री पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव एवं निर्माण लाडू चढ़ाया गया
- बड़े ही हर्ष का विषय है हमारे नगर में विराजमान समाधि सम्राट आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी से दीक्षित परम् शिष्या आर्यिका श्री का रत्न 105 मृदुमति माता जी आर्यिका श्री 105 निर्णयमति माता जी के परम सानिध्य में मुकुट सप्तमी 11 अगस्त दिन रविवार को सुबह ठीक 7.30 बजे से 23वें तीर्थंकर श्री भगवान पार्श्वनाथ जी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री पार्स्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर जी मे मूलनायक 23 वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान जी सहित 23 प्रतिमा जी का महमस्तिकाभिषेक हुआ लाडू सजाओ प्रतियोगिता आयोजन किया गया एवं भगवान पार्श्वनाथ भगवान को लाडू चढ़ाया गया
हटा सकल दिगम्बर जैन समाज आसपास के श्रद्धालुओं ने भी शामिल होकर लाभ प्राप्त किया
श्री श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर हटा सकल जैन समाज हटा