Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

उन्नाव दो शातिर चोर गिरफ्तार, करीब 05 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात एवं 61 हजार रुपये नकद बरामद।

Published on: 14-08-2024

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

दिनांक 14-08-2024 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी तथा क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौरावां पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दो शातिर चोरों को कब्जे से 61 हजार रुपये नकद व करीब 05 लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10.06.2024 को थाना स्थानीय पर वादिनी श्यामा पत्नी रामू लोधी नि0 मो0 लोधौरा कस्बा व थाना मौरावां उन्नाव के घर मे अज्ञात चोरो द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात व कुछ रूपये चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 261/2024 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था तथा दिनांक 10.06.2024 को पन्ना लाला पुत्र स्व0 राम पियारे नि0 ग्राम चित्ता खेडा मजरा पारा थाना मौरावां उन्नाव के घर मे अज्ञात चोरो द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात व नगद रूपये चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 262/2024 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया एवं दिनांक 12.06.2024 को मनीष कुमार पुत्र नन्द किशोर धोबी नि0 ग्राम शिवदीन खेडा मजरा बहवा थाना मौरावां जनपद उन्नाव के घर मे अज्ञात चोरो द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात व रूपये चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 268/2024 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया व दिनांक 11.08.2024 को जागेश्वर पुत्र सियाराम नि0 ग्राम परसाद खेडा थाना मौरावां उन्नाव के घर मे चोरो द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात व नगद रूपये चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 393/2024 धारा 305A/331(4) B.N.S. बनाम 1. अरूण कश्यप पुत्र गंगोले 2. दो अज्ञात चोर पंजीकृत कराया गया । अभियोग उपरोक्त मे पतारसी सुरागरसी से थाना मौरावां पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त (प्रकाश मे आये ) 1. अमित कुमार लोधी पुत्र लोधेश्वर निवासी मो0 कायस्थाना कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष को कब्जे से एक पीली धातु की मांग बेंदी, एक जोड़ी पीली धातु टप्स, 9 जोड़ी सफेद धातु की पायल, 32000/- रूपये, एक नाक की नथुनी पीली धातु ,एक अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक नथुनी पीली धातु, एक नाक की कील पीली धातु, एक अदद हॉफ पेटी सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद माला जिसमें पीली धातु का लॉकेट पड़ा है,चार नथुनी छोटी पीली धातु, दो नाक की कील पीली धातु,एक जोड़ी हाथ की पैजनी सफेद धातु व अभियुक्त 2. अरूण कश्यप पुत्र गंगोले उर्फ सूरजपाल निवासी मो0 कायस्थाना (गोड़ियाना मोहल्ला) कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष को कब्जे से एक जोड़ी पीली धातु की झुमकी, दो जोड़ी सफेद धातु की पायल, 29000/- रूपये, एक पीली धातु की अंगूठी, एक अदद माला जिसमें पीली धातु की लॉकेट लगा है, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद मंगलसूत्र जिसमें पीली धातु का पैण्डल लगा है, एक अदद बड़ी नथुनी पीली धातु, एक अदद मांग टीका पीली धातु, एक जोड़ी पायजेब सफेद धातु, एक जोड़ी हाथ की पैजनी सफेद धातु, दो जोड़ी झुमकी पीली धातु,एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद अंगूठी लेडीज पीली धातु,एक अदद,अंगूठी पीली धातु, एक अदद बड़ी नथुनी पीली धातु,एक अदद मंगल सूत्र जिसमें पीली धातु का पैण्डल लगा है,एक अदद हाफपेटी सफेद धातु बरामद कर गिरफ्तार कर आज दिनांक 14.08.2024 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.अमित कुमार लोधी पुत्र लोधेश्वर निवासी मो0 कायस्थाना कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष
2.अरूण कश्यप पुत्र गंगोले उर्फ सूरजपाल निवासी मो0 कायस्थाना (गोड़ियाना मोहल्ला) कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त अमित कुमार लोधी उपरोक्त के कब्जे से एक पीली धातु की मांग बेंदी, एक जोड़ी पीली धातु टप्स, 9 जोड़ी सफेद धातु की पायल, 32000/- रूपये, एक नाक की नथुनी पीली धातु ,एक अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक नथुनी पीली धातु, एक नाक की कील पीली धातु, एक अदद हॉफ पेटी सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद माला जिसमें पीली धातु का लॉकेट पड़ा है,चार नथुनी छोटी पीली धातु, दो नाक की कील पीली धातु,एक जोड़ी हाथ की पैजनी सफेद धातु बरामद हुआ
अभियुक्त अरूण कश्यप उपरोक्त के कब्जे से एक जोड़ी पीली धातु की झुमकी, दो जोड़ी सफेद धातु की पायल, 29000/- रूपये, एक पीली धातु की अंगूठी, एक अदद माला जिसमें पीली धातु की लॉकेट लगा है, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद मंगलसूत्र जिसमें पीली धातु का पैण्डल लगा है, एक अदद बड़ी नथुनी पीली धातु, एक अदद मांग टीका पीली धातु, एक जोड़ी पायजेब सफेद धातु, एक जोड़ी हाथ की पैजनी सफेद धातु, दो जोड़ी झुमकी पीली धातु,एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद अंगूठी लेडीज पीली धातु,एक अदद,अंगूठी पीली धातु, एक अदद बड़ी नथुनी पीली धातु,एक अदद मंगल सूत्र जिसमें पीली धातु का पैण्डल लगा है,एक अदद हाफपेटी सफेद धातु
गिरफ्तारी करने वाली थाना मौरावां पुलिस टीम- उ0नि0 अबू मो0 कासिम,उ0नि0 अमरेश सिंह सोढ़ी, हे0कां0 फूलचन्द्र सरोज, हे0का0 रवीन्द्र सिंह, कां0 समीर कुमार, कां0 पवन कुमार, कां0 डिगम्बर सिंह
एसओजी/सर्विलांस टीम-
निरीक्षक श्री जय प्रकाश यादव (स्वाट टीम),हेड कां0 सुनील कुमार (स्वाट टीम),हेड का0 आशीष मिश्रा (स्वाट टीम), हेड कां0 राधेश्याम (सर्विलांस सेल) कां0 रवि कुमार (स्वाट टीम),कां0 गौरव कुमार (स्वाट टीम)

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel