महराजगंज, रायबरेली। महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर निष्प्रयोज्य समान से अपने नन्हे नन्हे हाथों से राखियां बनाई। प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास रक्षा मंत्रालय इस उद्देश्य से भिजवाई की सीमा पर तैनात सैनिकों की कलाई पर नन्हे बच्चों की भेजी गई राखी एवं प्यार उन तक पहुंचेगा।
बच्चों ने श्रावण मास एवं रक्षाबंधन के त्यौहार के पावन पर्व पर बहुत ही कलात्मक मेहंदी अपने-अपने हाथों में रचाई एक्टिविटी इंचार्ज नीरू मैम ने व्यवस्था देखी तथा कक्षा अध्यापकों ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता जिसमें प्रथम स्थान महिमा, पारुल, आयुष, मानवी, आदित्य ,आयशा, आराध्या, अक्षिता, अभिमन्यु ,भूमि, अंशिका, भास्कर ,दिव्यांशी, अर्पित, अर्पिता चौधरी ,श्लोक द्विवेदी ,सार्थक, आदि ने बहुत ही सुंदर मेहंदी रचाई प्रधानाचार्य ने सभी को उनके अभिभावको व कॉलेज स्टाफ को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पी. आर.ओ.राजीव मिश्रा, मंजू, ज्योति ,शालिनी, साधना, लक्ष्मी, गर्विता,फातिमा, राजकिशोर, अमित ,सुरेंद्र ,आदर्श ,जय, अनिमेष, सुमन, आलोक, राम जी ,भगवान ,गंगा,रामकेश, अयोध्या, सुमिरन, जगदीश तिवारी, राजेश, रामसेवक, सुशीला, सुनीता ,सीमा, आदि उपस्थित रहे।