मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
दिनांक 18.08.2024 को श्री प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थानों के सेशन / लोअर कोर्ट के पैरोकारों, सम्मन / वारंट डेस्क प्रभारी, न्यायिक सम्मन सेल प्रभारी व डाक पैरोकार के साथ एक्शन प्लान पत्रावली व सम्मन वारंट तामीला के संदर्भ में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।