शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया!
प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया मोतीचंद मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.08.2024 को पंडुलघाट पुल के पास से आज दिनांक 23.08.2024 को समय 14.50 बजे मु0अ0सं0 143/24 धारा 64 BNS थाना दुबौलिया जनपद बस्ती से संबंधित अभियुक्त राज गौंड पुत्र पप्पू गौंड निवासी बसंतपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.राज गौंड पुत्र पप्पू गौंड निवासी बसंतपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र 19 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
2.उ0नि0 जयप्रकाश चौबे थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
3.का0 अखिलेश यादव,का0 इंद्रपाल प्रजापति,का0 दीपक राय,का0 आसिफ अंसारी,का0 रविशंकर शुक्ला थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।