- वर्षों से सड़के ध्वस्त ,नाली में गंदगी आदि समस्याओं से जनता त्रस्त, नगर निगम अधिकारी मस्त
- सीवर लाइन को जोड़ा, हाइवे नाला ओवरफ्लो से कॉलोनी में गंदा पानी वापसी, जगह-जगह पर भरा हुआ है गंदा पानी- कॉलोनी निवासी
- कई हफ्तों से कूड़ा उठाने वाले नहीं आ रहे हैं , जिस वजह से फैल रही है गंदगी
सरोजनीनगर, लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार जहां राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने पर तेजी से कार्य कर रही है। वही अभी भी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के अंतर्गत दरोगा खेड़ा स्थित चंद्रशेखर शेखर आजाद नगर कॉलोनी ,कृष्णा लोक कॉलोनी पेज में नालियां गंदगी से भारी पड़ी है। सफाई कर्मी समय पर सफाई करने नहीं आते हैं और कूड़े उठाने वाले समय पर कूड़ा नहीं उठाते हैं।
पीएनसी द्वारा बनाए हुए नल का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर कॉलोनी में घुस रहा है। सड़को पर गन्दगी फैल रही है जिससे कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अभी बारिश इतनी नहीं हो रही तो यह हाल है। आखिर शासन प्रशासन कब जागेगा ? कई वर्षों से सड़क गंदगी आदि समस्याओं से जनता त्रस्त है, जिसका कोई समाधान अभी तक नहीं हुआ और इस समय पीएनसी कंपनी द्वारा किए जा रहे गैर जिम्मेदार तरीके से निर्माण कार्य की वजह से कॉलोनी के वासियों में काफी रोष व्याप्त है।
क्षेत्रों में नया नाला बनने के उपरांत सीवर लाइन से जोड़ा गया इसके प्रांत पानी ओवरफ्लो होकर वापसी कर रहा है। जिसकी वजह से कालोनी स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है। नगर निगम की घोर लापरवाही के चलते आज तक कोई भी समस्या के समाधान हेतु शासन प्रशासन के द्वारा समाधान नहीं हुआ।
स्थानीय नागरिकों डीबी सिंह, राजेश भट्ट,विनोद शर्मा,वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, विजय सिंह,जीतेन्द्र सिंह बब्लू, अनवर अहमद, विजय पांड-अनूप सैनी, राजन प्रताप सिंह, दिनेश कुमार वर्मा.जीतेन्द्र शर्मा अमित शर्मा, पीयूष गुप्ता का कहना है कि अबकी बार काम नहीं तो वोट नहीं।
इससे साफ मालूम चलता है कि नगर निगम के अधिकारी कितने बेपरवाह है। यह सरकार की मंशा पर पानी फेरने पर लगे हुए हैं । कूड़ा सफाई कर्मी ठेकेदार मिलकर आम जनमानस की समस्याओं पर ध्यान न देकर अपनी कमाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।