- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
- हटा मुक्ति धाम
- जहाँ नगर के लोग आत्म शांति लेते आ रहे हैं
- तो वही नगर के समाजसेवी व सरकारी कर्मचारी एवं शिक्षक एक दिन का समय निकाल कर रविवार के दिन श्रमदान कर रहे हैं
- नगर के गौरीशंकर वार्ड स्थित मुक्तिधाम में समाजसेवियों द्वारा प्रत्येक रविवार के दिन साफ-सफाई एवं पेड़ पौधो की देख रेख की जा रही है
- जहां आज की स्थिति में अनेक पौधें लगाये थे अब वह पेड़ बन गए जो मुक्ति धाम में आने वाले लोगों को छाया प्रदान करेंगे साथ ही समाजसेवी नये पौधों को भी रोपित कर उनका संरक्षण कर रहे हैं
श्रमदान के मौके पर
शिवशंकर कुशवाहा,नारायण तंतुवाय,रियल अग्रवाल, दीपक पटवा,शिक्षक अमृत तंतुवाय,आदि समाजसेवी उपस्थित रहे