- “नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” मधुर गूंज के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
- महिला समानता दिवस पर भी हुए कार्यक्रम
अतुल जौहरी
रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल त्रिपुला में “नंद घर आनन्द भयो, जै कन्हैया लाल की” मधुर धुन के बीच विद्यालय के संस्थापक -प्रबंधक डॉ शशिकांत शर्मा ने प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति और शिक्षकों ,विद्यार्थियों के साथ भगवान श्री कृष्ण का प्रकाट्य उत्सव का जश्न बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।
सर्वप्रथम संस्थापक-प्रबंधक ने श्री कृष्ण और राधा रानी का तिलक कर विधिवत पूजन-अर्चन किया तदोपरांत शुरु हुए कृष्ण जन्मोत्सव को प्रदर्शित करते कार्यक्रमों ने सभी को रिझाया तो वहीं विद्यालय परिसर में सजी लीलाधर भगवान कृष्ण के लीलाओं की मनमोहक झांकियों की जीवंत प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के छात्र हमज़ा, रक्षित, अंश, अमन, सत्यम, सत्या, अनुभव, सूर्यांश, अक्षय, धन्वी, आरती, जीतिका, अपर्णा, रिज़ा, अंजू, श्रेयांस, अभिजीत, आदर्श, अनिकेत और अविरल द्वारा प्रस्तुत समूहगीत और छात्रा मान्या, प्रगति, विधी, अलंकृता, अनुमेहा, त्रिशा, मन्नत, जाह्नवी, वैष्णवी, आराध्या, यशश्वी, दीपांशी, एंजेल, अंकिता, प्रियांशी, अंशी, भव्या, इशानी, श्रस्टी और आर्या द्वारा “आया नन्द लाल कन्हैया,आया गोपाल कन्हैया ” एवं “बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ,का करे यसोदा मैया ” जैसे गीतों पर प्रस्तुत समूह नृत्य ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा कृतिका,और श्रेया ने किया। इसके उपरान्त हुई माखन चोरी की प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
इसके पूर्व विद्यालय की प्रार्थना सभा में महिला समानता दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में छात्रा प्रिया और प्राची ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों और समानता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है ,आज के ही दिन महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया गया था।
कार्यक्रम के अंत में संस्थापक -प्रबंधक डॉ शर्मा ने सभी को कृष्ण जन्मोत्सव और महिला समानता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सोलह कलाओं से युक्त भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं समाज को कर्म प्रधान जीवन जीने का संदेश देतीं हैं। उन्होंने धर्म स्थापना के लिए अपनों से भी लड़ जाने की बात कही और समाज में सफलतापूर्वक जीवन यापन करने के लिए गीता का उपदेश दिया जो कि आज भी प्रासंगिक है और हमेशा रहेगी साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि लगता है जैसे हम ब्रजधाम में ही उपस्थित हैं और भगवान् श्री कृष्ण की लीलाओं का साक्षात् दर्शन कर रहें हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मो. फैज़ान खान, संयोजिका संचिता त्रिवेदी, शिवकरन पाल, शाहीन खान, शशी कनौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव, आरजू यादव, रामदेव, रामकिशोर यादव, पिंकी जायसवाल, गिरीश श्रीवास्तव सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं , विद्यार्थी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।