जिम संचालक को किया दिल्ली में सम्मानित50 से ज्यादा लोगो वेट लॉस व गेन कराने पर हुआ सम्मानटीकमगढ़। शहर में संचालित फाइव एस जिम संचालक सौरभ वर्मा का दिल्ली में भगत सिंह नोबल सम्मान से सम्मानित किया गया। टीकमगढ़ की रेलवे पुल के पास स्थित फाइव एस जिम संचालक सौरभ वर्मा को दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ सबसे ज्यादा ऑनलाइन व ऑफलाइन बॉडी ट्रांसफॉरमेशन कराने के लिए भगत सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया। सौरभ वर्मा ने बताया है की टीकमगढ़ के लिए बहुत गर्व की बात है जो टीकमगढ़ को भगत सिंह सम्मान नोबेल अवार्ड सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान राष्ट्रीय पर्व राष्ट्रीय सेवाभावी संस्थान उड़ान एक शहर फाउंडेशन द्वारा आयोजित द्वितीय अधिवेशन में एस टी जी ऑडिटोरियम मंडी हाउस दिल्ली में आयोजित किया गया सौरभ वर्मा ने दिल्ली में हुए सम्मान का सभी को आभार व्यक्त किया है।स्वतंत्रता दिवस की उपलक्ष में 13 अगस्त को दिल्ली में आयोजित उड़ान एक पहल फाउंडेशन के द्वारा भगत सिंह नवल अवार्ड का आयोजन हुआ। जिसमें सौरव वर्मा को प्रदेश भर में सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन व ऑफलाइन बॉडी ट्रांसफॉरमेशन कराने के लिए अवार्ड और सम्मान पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके मुख्य अतिथि के जी बालकृष्ण (चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया) और पदमश्री जितेंद्र सिंह शन्टी और भगत सिंह के पौत्र यतेंद्र सिंह संधू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।