मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
जनपद बरेली में दिनांक 29,30 व 31.08.2024 को आला हजरत उर्स का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें देश विदेश से लाखों की संख्या में अनुयायियों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है । उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान दिनांक 30 एवं 31.08.2024 की आरक्षी नागरिक पुलिस पद पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा भी निर्धारित है। उक्त दोनों आयोजन एक ही तिथियों को होने कारण जनपद बरेली में यातायात डायवर्जन के चलते अभ्यर्थियों को बरेली में परीक्षा केन्द्र पहुंचने में अतिरिक्त समय लगने की पूर्ण सम्भावना है। अतः भर्ती परीक्षा में जनपद उन्नाव से शामिल होने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को उपरोक्त आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद बरेली में समय से पूर्व पुहंचे, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके एवं किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा देने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस संदर्भ में जनपद बरेली पुलिस द्वारा परीक्षा केन्द्रों के आसपास रुकने आदि की व्यवस्थाओं (यथा होटल एवं धर्मशाला आदि) से संबन्धित सूचना प्रेषित की गई है, जो कि निम्नवत है-