Latest Posts
कश्मीरी केसर से लेकर असम चाय तक: पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को क्या-क्या उपहार दिया – तस्वीरें देखें | भारत समाचार‘जरूर जाऊंगा’: शशि थरूर ने पुतिन के रात्रिभोज के निमंत्रण की पुष्टि की; राहुल, खड़गे ने झिड़की दी. भारत समाचार‘डूम्सडे प्लेन’: ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ क्या है? पुतिन का जेट सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान थीशेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है

तीन शातिर चोरों को बलुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Follow

Published on: 26-08-2024

तीन शातिर चोरों को बलुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना बलुआ में गिरफ्तार शातिर चोर

चहनियां,
बलुआ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त एक ऑटो, बैट्री, रिंच व मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। शातिर चोरों को बलुआ पुलिस ने महुआरी मड़ई चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।


अमिलाई गांव के रहने वाले विजय कुमार यादव 25 अगस्त रविवार को थाना बलुआ पर लिखित तहरीर दी गई की उसके ट्रैक्टर की बैट्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। वही पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी का एक ऑटो, बैट्री व मोबाइल फोन के साथ तीन शातिर चोरों को महुआरी मड़ई चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। बलुआ एसओ अनिल मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णानंद गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता निवासी बंशीपुर थाना बलुआ, विकास राय पुत्र स्व० गोवर्धन राय निवासी सर्वानंदपुर थाना बलुआ व रामबाज राय पुत्र रामू राय निवासी बंशीपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली के रहने वाले है। कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बलुआ अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी कैलावर, उप निरीक्षक धर्मदेव यादव, हेड कॉन्स्टेबल शिवराज मौर्या, हेड कॉन्स्टेबल रामकेश शास्त्री शामिल रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel