मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता टिंकू कुमार की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दो शातिर लुटेरों व लूट का माल खरीदने वाले एक सुनार को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 23.08.2024 को रोशन लाल पुत्र घनश्याम निवाशी मो० शीतल गंज कसबा नबाबगंज थाना अजगैन जिला उन्नाव द्वारा थाना अजगैन पर तहरीर दी गई कि प्रार्थी दिनाँक 22-8-2024 को अपनी ससुराल सेखपुर लेखनऊ से अपनी पतनी बच्चों के साथ मोटर साईकल से UP 35 BC 2793 से घर वापर आ रहा था जैसे ही टूल गेट पार करके चन्दी अढ अनवस्टी से पहले पहुचा की मेरी गाडी के पीछे आ रही काले रंग की मोटर साईकिल पर दो युवक पीछे से आकर मेरी पतनी रोशनी के कान कि एक झुमकी लेकर भाग गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 258/2024 धारा 309(4) BNS पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही का विवरण- थाना अजगैन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 258/2024 धारा 309(4) BNS की घटना का सीसीटीवी फुटेज व इलेकट्रानिक साक्ष्यों के माध्यम से घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना अजगैन पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 29.08.2024 को ग्राम जैतीपुर रेलवे क्रासिंग की तरफ से मो0सा0 अपाचे बिना नम्बर से बाबा ढाबा लखनऊ कानपुर रोड पर आ रहे दो अभियुक्तगण -1- अंकुल अवस्थी पुत्र स्व० सुरेश चन्द्र अवस्थी निवासी हिम्मतगढ़ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष, 2- धर्मेन्द्र कुमार राजपूत पुत्र स्व० प्रेमशंकर राजपूत निवासी 3/207 आदर्श नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा जामा तलाशी ली गयी एक पीली धातु का टुकडा व 250 रुपये बरामद हुए। पूँछताछ करने पर उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 22/8/24 को दिन में करीब 3 बजे टोल टैक्स के आगे चन्दीगढ़ यूनिवर्सिटी के पास सून सान जगह पाकर एक मो0सा0 के पीछे सीट पर बैठी महिला के कान की झुमकी झीन कर अपनी इसी मो0सा0 से बाबा ढाबा से जैतीपुर की तरफ भागे थे जिसको जैतीपुर में एक सुनार चन्द्र प्रकाश पुत्र महेश प्रसाद रावत निवासी रायपुर पोस्ट जैतीपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 29 वर्ष को झुमकी का आधा टुकडा बेंच दिये थे। अभियुक्तगण की निशान देही पर अभि० चन्द्र प्रकाश उपरोक्त को समय करीब गिरफ्तार किया गया व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में 317(2)/317(4) BNS की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को सम्बन्धित मा0 न्यायालय उन्नाव भेजा जा रहा है।
अभियुक्तगण का विवरण
1.अंकुल अवस्थी पुत्र स्व० सुरेश चन्द्र अवस्थी निवासी हिम्मतगढ़ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष,
- धर्मेन्द्र कुमार राजपूत पुत्र स्व० प्रेमशंकर राजपूत निवासी 3/207 आदर्श नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष
- चन्द्र प्रकाश पुत्र महेश प्रसाद रावत निवासी रायपुर पोस्ट जैतीपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 29 वर्ष
बरामदगी- एक अदद कान की झुमकी भाग टप (पीली धातु) व एक गला हुआ रवा (टुकड़ा) पीली धातु व घटना में प्रयुक्त अपाची मो0सा0 जिसका चेचिस नं0 MD6370E54L2N06257 व इंजन नं0 DESNL2406136 अन्तर्गत धारा 207 MV ACT (सीज)
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री अरविन्द पाण्डेय
2.का0 अनूप द्विवेदी
3.का0 अरुण कुमार
4.का0 शिवम् यादव
5.का0 अर्पित कुमार
6.का0 यशवीर सिंह
एसओजी टीम-
प्रभारी एसओजी निरीक्षक श्री जेपी यादव
हे0का0 आशीष मिश्रा
हे0का0 सुनील यादव
का0 रवी
का0 विकास भदौरिया
का0 गौरव
सर्विलांस टीम-
हे0का0 राधेश्याम