![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240830-WA0000-1-1024x461.jpg)
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240830-WA0001-1024x576.jpg)
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240830-WA0002-1024x576.jpg)
अटल सेवा संस्थान के तत्वधान में आयोजित किया गया वरिष्ठ नागरिक बैडमिंटन प्रतियोगिता
झांसी।आज राष्ट्रीय खेल दिवस तथा मेजर ध्यान चंद जी की जयंती के अवसर पर अटल सेवा संस्थान द्वारा वरिष्ठ जनों के लिए बैडमिंटन मैच प्रतियोगिता रखी गई,श्री प्रतिपाल सिंह भुसारी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, प्रतियोगिता में श्री अनिल दीपक दुबे चैंपियन बने,पहले रनर अप श्री रमेश साहू जी, तीसरे स्थान पर श्री महेश चंद अग्रवाल जी रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील सोनी एवं श्री रवि साहू जी ने किया,मैच रेफरी श्री विनय कुमार अग्रवाल रहे,अंत में श्री मनीष गुप्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस प्रतियोगिता में राकेश कोहली, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल,राजेश साहू,बी के श्रीवास्तव, गप्पु सोनी,एन के श्रीवास्तव, विजय उदैनिया,मोहन राठौर,राम कुमार अग्रवाल ने सहभागिता की, इस अवसर पर,सुरजीत भुसारी, सूरज यादव,नरेंद्र साहू,रवि कपूर,अनिल श्रीवास्तव,राजेश डंफर,शिव साहू,राजेश साहू,राजेश धनकड़,आदि उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।